YouTube पर Affiliate करके पैसे कैसे कमाए? YouTube par affiliate Karke Paise Kaise Kamaye 

यदि आप भी YouTube पर Video अपलोड करते हो और पैसे कमाना चाहते हो तो जब तक आपका YouTube चैनल मोनेटाइज नहीं हो जाता है तब तक आपको YouTube की ओर से पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आप YouTube पर Affiliate करके पैसे कैसे कमा सकते हो?

यदि आप भी YouTube पर पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके को ढूंढ रहे हो तो जब आप इस आर्टिकल को एक बार पूरा पढ़ लोगे तो आपको यह अच्छे से समझ में आ जाएगा कि आप किस प्रकार से YouTube पर Affiliate करेंगे ताकि आप YouTube से पैसे कमा सको। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह अच्छे से जान जाओगे की YouTube पर Affiliate करके पैसे कैसे कमाए? 

वैसे तो आप YouTube पर बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हो लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ेंगे तो आप यह जानेंगे कि YouTube पर Affiliate करके पैसे कैसे कमाए और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं:

YouTube पर Affiliate करके पैसे कैसे कमाए? 

YouTube par affiliate Karke Paise Kaise Kamaye 
YouTube par affiliate Karke Paise Kaise Kamaye 

YouTube पर Affiliate करके पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको YouTube पर Video अपलोड करनी होगी चाहे वह आप किसी भी कैटेगरी में क्यों ना अपलोड करो। इसके बाद आप जिससे संबंधित Video बनाते हो उसी से संबंधित ऐसे बहुत सारे Product होते हैं जिन्हें Affiliate करने पर आपको कमीशन मिलता है।

जैसे कि उदाहरण के तौर पर आप YouTube पर बहुत सारे Video को देखते होंगे तो आप उनके डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देखते होंगे कि वहां पर अलग-अलग Product के लिंक होते हैं और जब आप उस Product लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप उनके वेबसाइट पर जाओगे जहां से Product परचेस करने के लिए कहा जाता है।

अब यदि आप उस Product को खरीद लेते हो तो खरीदने के बाद उसे कमीशन मिलता है यानी कि जिस लिंक से आपने खरीदा है वह एक Affiliate लिंक था और जिसने भी इस लिंक को बनाया था उसे उस कंपनी की ओर से कमीशन मिलता है। 

जितने भी YouTuber होते हैं वो सभी अमेजॉन पर अपना Affiliate लिंक बनते हैं और Affiliate लिंक बना लेने के बाद अलग-अलग Product का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देते हैं और यदि किसी को उससे संबंधित कोई सामान खरीदता है तो उसके लिंक से खरीदने पर उसे कमीशन मिल जाता है। 

YouTube पर Affiliate करने के लिए क्या करना पड़ता है?

YouTube पर Affiliate करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक चैनल होना चाहिए जहां पर आप Video अपलोड कर रहे हो तो Video अपलोड करने के दौरान आप अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में कुछ Product का लिंक दे सकते हैं जिससे संबंधित आप Video बनाते हो उसी से संबंधित Product का लिंक दें।

लेकिन उससे पहले आपको अमेजॉन में एक अपना Affiliate अकाउंट बना लेना है और अकाउंट बना लेने के बाद वहां पर आप जिस से संबंधित Video बनाते हो उसी से संबंधित नए-नए Product को अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक दें ताकि यदि किसी को वह सामान अच्छा लगेगा तो वहां से खरीद सके।

जैसे कि मान लीजिए आप YouTube पर फिटनेस से संबंधित Video बनाते हो तो फिटनेस से संबंधित ऐसे बहुत सारे कपड़े होते हैं या ड्राई फ्रूट्स होते हैं इसके साथ ही कुछ प्रोटीन पाउडर भी होते हैं जो वर्कआउट करते हैं उन सभी को यह आवश्यकता होती है तो आप इन सभी Product का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे सकते हैं।

वहीं यदि आप YouTube पर एजुकेशन से संबंधित कोई Video बनाते हो तो आप एजुकेशन से संबंधित किताबें या कॉफी का लिंक वहां पर दे सकते हो जैसे कि ऐसे बहुत सारे किताबें हैं जो सभी को पढ़नी चाहिए तो उन सभी किताबों का लिंक आपने डिस्कशन बॉक्स में दे सकते हैं और यदि किसी को खरीदना रहेगा तो वह वहां से खरीद लेगा और आपको कमीशन मिल जाएगा।

आप YouTube पर देखे होंगे कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो YouTube पर YouTube टिप्स देते हैं यानी कि YouTube से संबंधित ही Video बनाते हैं तो उनके डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको मिलेगा की बेस्ट माइक मिलेगा इसके साथ ही ट्राइपॉड मिलेगा और बैकग्राउंड पर्दा मिलेगा तो यहां पर वह YouTube से संबंधित Product को सेल करते है तो आप समझ चुके होंगे कि आप किस प्रकार से Affiliate करेंगे।

YouTube पर Affiliate करने के लिए कितना सब्सक्राइबर होना जरूरी है?

यदि आप भी यह सोच रहे हो कि YouTube पर Affiliate करने के लिए ज्यादा सब्सक्राइबर की आवश्यकता है तो ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आपका इतना सब्सक्राइबर होने पर ही आप Affiliate कर सकते हो। यदि किसी के चैनल पर जीरो सब्सक्राइबर भी है तो वह भी Affiliate कर सकता है।

और यदि वही किसी के चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर भी है तो वह भी Affiliate कर सकता है लेकिन दोनों में फर्क या आएगा कि जिनके ज्यादा सब्सक्राइबर है तो उनके Video पर ज्यादा व्यूज भी आएंगे और Video पर ज्यादा व्यूज आने के बाद उनके Product को भी ज्यादा खरीदेंगे।

वहीं यदि किसी के कम सब्सक्राइबर है और यदि उनके Video पर कम views आते हैं तो कम व्यूज आने की वजह से उनके Product को भी कम खरीदे जाएंगे और इस वजह से उसकी कमाई भी कम होगी। YouTube पर सब्सक्राइबर होना Affiliate से कोई संबंध नहीं है लेकिन YouTube पर व्यूज आना Affiliate से संबंधित है। 

निष्कर्ष

YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म अभी के समय में बन चुका है जहां से पैसे कमाने के खूब सारे तरीके हैं और इसी तरीके में से एक था कि आप YouTube पर Affiliate करके भी पैसे कमा सकते हो और YouTube पर Affiliate करके पैसे कैसे कमाते हैं यह जानकारी आपको इस आर्टिकल में आज मिली और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ चुका होगा।

ऐसे ही पैसे कमाने के तरीके भी बहुत सारे हैं जो अलग-अलग प्लेटफार्म से कमाया जा सकते हैं और इससे संबंधित जानकारी हम आपको अपने इस वेबसाइट Earn O Mela के माध्यम से देते हैं और यदि आप हमारी अलग-अलग पोस्ट को पढ़ते हो तो आप ऐसे ही जानकारी जानते हो जिसे जानकर आप खुद को औरों से तेज कर सकते हो और खूब सारे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने उन दोस्तों के पास शेयर करें जिनका YouTube पर चैनल है लेकिन उसे पता नहीं है कि YouTube पर Affiliate करके भी पैसे कमाए जाते हैं और यदि आपको हमसे कुछ पूछना है या आपको इससे संबंधित कोई समस्या है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

Leave a comment