टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए? Telegram par Dusro ke Channel ko Promote Karke Paise Kamaye 

टेलीग्राम पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और ऐसे ही तरीकों में एक ऐसा तरीका है जिससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हो और वह है कि टेलीग्राम पर आप दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाएंगे यानी कि टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए?

इसीलिए यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए ताकि आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सको क्योंकि टेलीग्राम पर आपको टेलीग्राम की ओर से पैसे मिलते हैं नहीं तो आपको अलग तरीके निकालने होंगे।

इसीलिए जब आप इस आर्टिकल को एक बार पूरा पढ़ लेते हो तो आपको यह अच्छे से समझ में आ जाएगा कि किस प्रकार से आप टेलीग्राम पर काम करेंगे ताकि आप दूसरों को इस चैनल को प्रमोट करोगे और प्रमोट करने के बाद आप उससे पैसे कमा पाओगे तो चलिए जानते हैं:

टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए?

Telegram par Dusro ke Channel ko Promote Karke Paise Kamaye 
Telegram par Dusro ke Channel ko Promote Karke Paise Kamaye 

टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाने के दो तरीके हैं और दोनों तरीके से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो:

  1. पहला तरीका यह है कि आपके पास एक टेलीग्राम चैनल होना चाहिए जिससे आप दूसरों के चैनल को प्रमोट करोगे।
  2. दूसरा तरीका यह है कि आप ब्रोकर का काम करोगे यानी कि आपके पास टेलीग्राम चैनल नहीं है फिर भी अब दूसरों के चैनल को दूसरों से प्रमोट करा के पैसे कमाओगे।

टेलीग्राम पर दूसरों के की चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाने का पहला तरीका

यदि आप अभी टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास एक टेलीग्राम चैनल होना चाहिए और उसमें बहुत ही ज्यादा सब्सक्राइबर होनी चाहिए। क्योंकि जब तक आपके चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर नहीं होंगे तब तक कोई भी आपको अपने चैनल का प्रमोट वहां पर करने का पैसा नहीं देगा।

अब मान लीजिए आपके पास एक ऐसा टेलीग्राम चैनल है जहां पर बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर है तो अब आपको क्या करनी है कि आपको अपने कैटेगरी से संबंधित वैसे चैनल को निकालना है जिनके कम सब्सक्राइबर है। जैसे कि मान लीजिए आपका एक एजुकेशन टेलीग्राम चैनल है जहां पर आप पढ़ाई से संबंधित मटेरियल देते हो।

तो अब आपको क्या करनी है कि आपको ऐसे चैनल सर्च करनी है जिनके बहुत कम सब्सक्राइबर हो और वह भी उसी प्रकार के काम करता हो यानी कि वह अपने चैनल पर एजुकेशन से संबंधित कोई मटेरियल प्रोवाइड करता हो। अब जैसे कि मान लीजिए आपने एक ऐसा चैनल निकाल लिया जिनमें सिर्फ हजार सब्सक्राइबर है। 

अब आपको उसके एडमिन से कांटेक्ट करना है यानी कि जो उस चैनल के मालिक है उससे आपको कांटेक्ट करना होगा। कांटेक्ट करने के लिए टेलीग्राम चैनल के अंदर जाएंगे तो वहां पर सभी एडमिन अपना कॉन्टैक्ट इन्फो देते हैं। कांटेक्ट करने के बाद आप उनको कहोगे कि मेरा भी एक चैनल है जहां पर मैं इसी प्रकार की मटेरियल को देता हूं।

और मैं चाहता हूं कि आपके चैनल पर भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाए क्योंकि मेरे चैनल पर भी इतना ज्यादा सब्सक्राइब करें और मैं अपने चैनल पर आपके चैनल को प्रमोट करना चाहता हूं और इसके बदले में आपसे इतने पैसे चार्ज करूंगा।

अब यदि आप किसी भी प्रकार से उसे मना लेते हो चैनल प्रमोट करने के लिए और वह यदि मान जाता है तो आप इस प्रकार से महीने में यदि 10 चैनल को भी अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करते हो तो आप महीने के 10000 से लेकर 50000 तक कमा सकते हो। 

टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमाने का दूसरा तरीका

अब जैसे कि मान लीजिए आपके टेलीग्राम पर कोई भी चैनल नहीं है लेकिन फिर भी आप टेलीग्राम पर पैसे कमाना चाहते हो तो आप यहां पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो तो यहां पर आपको एक ब्रोकर बनकर काम करना होगा।

जैसे कि मान लीजिए किसी एक चैनल जिनके ज्यादा सब्सक्राइबर है आप उनसे कांटेक्ट करोगे और फिर से आप किसी एक ऐसे चैनल को ढूंढोगे दिन में कम सब्सक्राइबर है और उनकी एडमिन से कांटेक्ट करोगे।

जिनके कम सब्सक्राइबर है आप उनको बोलोगे कि मैं आपके इस चैनल को उस बड़े वाले सब्सक्राइबर वाले चैनल में प्रमोट कराऊंगा और इसके बदले मैं आपसे इतने पैसे चार्ज करूंगा। और यदि वह छोटे चैनल वाला मान जाता है तो अब आपको बड़े वाले चैनल से कांटेक्ट करना है।

अब आपको उसको बोलना है कि छोटे चैनल को आपके इस चैनल पर प्रमोट करना है और इसके बदले मैं आपको इतने पैसे दूंगा। अब जैसे की देखिए आपने पहली बार उसे छोटे चैनल से ₹5000 लिया ताकि उसका चैनल उस बड़े वाले चैनल में आप प्रमोट कर सको।

अब उसे बड़े वाले चैनल जिनका ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आपके यहां पर बोलना है कि छोटे चैनल को प्रमोट करने का मैं आपको ₹4000 दूंगा और यदि वह मान जाता है ₹4000 में तो यहां पर आपको ₹1000 का फायदा होगा और इसे ही हम ब्रोकर कहते हैं जो बीच का काम करते हैं।

इस तरीके से भी आप दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो लेकिन यहां पर आप कम पैसे कमाएंगे और यदि आप यहां पर महीने के 10 चैनल भी प्रमोट कर लेते हो तो आप आराम से ₹10000 तक कमा सकते हो और इससे आप ज्यादा भी कमा सकते हो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से काम कर रहे हो।

निष्कर्ष: Telegram par Dusro ke Channel ko Promote Karke Paise Kamaye 

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि टेलीग्राम पर दूसरों के चैनल को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए और इसके साथ ही आपने समझा कि यहां पर दो तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह सारी जानकारी समझ में आ चुकी होगी।

अब यदि आपको कहीं भी कोई भी समस्या आती है तो आप लोग नीचे कमेंट कर सकते हो इसके साथ ही ऐसे ही पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट के अलग-अलग पोस्ट को पढ़ते हो तो वहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और उसे सीख कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

Leave a comment