क्या यूट्यूब से सबकी कमाई एक जैसी होती है? Kya YouTube se Sabki Income Same Hai 

यदि आप यूट्यूब पर काम कर रहे हो या यूट्यूब पर काम करने की सोच रहे हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की क्या यूट्यूब से सब की कमाई एक जैसी होती है तो आज इस प्रश्न का उत्तर मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दूंगा ताकि आप इसे अच्छे से समझ सको। 

कुछ ऐसे यूट्यूबर है जो सिर्फ यूट्यूब की वजह से ही लाखों रुपए महीने कमाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और जो अभी शुरुआत किया है वह भी यूट्यूब से बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं तो ऐसे में हर कोई चाहता कि वह यूट्यूब से कमाई करें। 

तो इस स्थिति में हर कोई यही सोचता है की क्या यूट्यूब से सबकी कमाई एक जैसी होती है तो चलिए इस प्रश्न का उत्तर जानते हैं और इसे अच्छे से समझते हैं ताकि आप यूट्यूब के बारे में अच्छे से जान सको।

क्या यूट्यूब से सबकी कमाई एक जैसी होती है?

नहीं, यूट्यूब से सबकी कमाई एक जैसी नहीं होती है। यूट्यूब सभी को एक जैसा पैसा नहीं देता है। यदि आप कॉमेडी वीडियो बना रहे हो और आपके एक वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आ जाते हैं तो उस स्थिति में यूट्यूब की ओर से आपको लगभग 300 से $400 मिलेंगे। 

Kya YouTube se Sabki Income Same Hai 
Kya YouTube se Sabki Income Same Hai 

लेकिन वही यदि कोई एजुकेशन वीडियो बना रहे हैं तो उसे स्थिति में उनकी कमाई $500 तक हो जाएगी और यदि कोई शेयर मार्केट पर या फाइनेंस पर या लोन पर वीडियो बना रहा है और उनके वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आ जाते हैं तो वह 800 से $900 कमा सकता है तो ऐसे में समझ सकते हो कि सब की कमाई अलग-अलग हो रही है।

इसे भी पढ़े: क्या यूट्यूब सब्सक्राइबर का पैसा देता है?

इससे तो यह समझ में आ रहा है की यूट्यूब सभी को एक जैसा पैसा नहीं देता है। कुछ ऐसे कैटेगरी होते हैं जिनमें यूट्यूब ज्यादा पैसा देता है क्योंकि इस कैटेगरी में वीडियो अपलोड करने पर जो एडवर्टाइजमेंट में दिखाई जाती है उनमें ज्यादा पैसे खर्च किए जाते हैं तो ज्यादा पैसे खर्च होने पर आपको भी ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

जबकि कुछ ऐसे कैटेगरी होते हैं जिनमें एडवरटाइजमेंट दिखाई तो जाती है लेकिन उन्हें पैसे बहुत कम खर्च किए जाते हैं जिस वजह से उसे यूट्यूबर को कम पैसे मिलता है तो ऐसे में यह इस बात को निर्भर करता है कि अब किस कैटेगरी पर वीडियो बना रहे हो उसी केटेगरी पर आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे। 

इसे एक उदाहरण से समझते हैं

यदि किसी का चैनल कॉमेडी टाइप का है और वह अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाता है और यदि उसके एक वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आता है तो वहां पर यूट्यूब की ओर से उन्हें 300 से $400 दिए जाएंगे।

लेकिन वही यदि किसी का चैनल फाइनेंस पर है यानी कि वह अपने चैनल पर फाइनेंस टाइप के वीडियो अपलोड किया करता है जैसे कि वह लोन के बारे में बताता है या इंश्योरेंस के बारे में बता रहा है और यदि उसके उस।वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आ जाते हैं तो यूट्यूब की ओर से उन्हें लगभग $800 से हजार डॉलर तक दे सकता है। 

यूट्यूब से कमाई सबकी एक जैसी क्यों नहीं होती है?

यूट्यूब से कमाई सबकी एक जैसी इसीलिए नहीं होती है क्योंकि वहां पर उनके वीडियो में जो एडवर्टाइजमेंट दिखाई पड़ते हैं उनमें कम पैसे खर्च किए गए होते हैं। इसे आप ऐसे समझो कि यदि आपके वीडियो पर इंस्टाग्राम की ऐड दिखाई पड़ रही है तो वहां पर इंस्टाग्राम की ऐड को दिखाने के लिए कम पैसे खर्च किए गए हैं।

लेकिन यदि किसी के वीडियो पर इंश्योरेंस की ऐड दिखाई पड़ रही है तो उसे ऐड को दिखाने के लिए एडवरटाइजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े हैं तो एक एडवरटाइजर्स जितना पैसा खर्च करता है उसका 65% उसको दिया जाता है जिसके वीडियो पर वह ऐड दिखाई जाती है।

इंस्टाग्राम की तुलना में इंश्योरेंस वाले ज्यादा पैसे खर्च करते हैं अपनी ऐड को दिखाने के लिए तो जो ज्यादा पैसे खर्च करेगा और वह ऐड जिसके वीडियो पर चलेगी उसे यूट्यूब की ओर से ज्यादा पैसे मिलेंगे तो आप यह समझ चुके होंगे कि यूट्यूब से सब की कमाई एक जैसी इसीलिए नहीं होती है।

निष्कर्ष: Kya YouTube se Sabki Income Same Hai 

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया कि क्या यूट्यूब से सबकी कमाई एक जैसी होती है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ चुका है कि यूट्यूब से सभी की कमाई एक जैसी नहीं होती है जिसका चैनल High RPM वाला होता है उन्हें ज्यादा पैसे मिलते हैं और जिनके Low RPM वाले चैनल होते हैं उन्हें कम पैसा मिलते हैं। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में ही हम आपको अपने इस वेबसाइट Earn O Mela पर बताते हैं और जब आप हमारी अलग-अलग पोस्ट को पढ़ते हो तो आप ऐसे ही जानकारी जानते हो जिन्हें जानकर आप दूसरों से तेज हो सकते हो और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को ढूंढ सकते हो। 

Leave a comment