क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है और नहीं देता है तो क्या कारण है? Kya Facebook Sabko Same Paisa Deta Hai

अभी तक तो आप यह जान चुके होंगे की फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन यदि आपके मन में यह प्रश्न है की क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इसी प्रश्न का उत्तर दूंगा। 

फेसबुक पर बहुत सारे लोग काम करते हैं और सभी लोग अलग-अलग प्रकार के वीडियो अपलोड किया करते हैं जैसे कि कुछ लोग इंटरटेनमेंट वीडियो डालते हैं तो कुछ फाइनेंस वीडियो तो कुछ कॉमेडी तो कुछ सीरियल टाइप्स की और कोई मूवी क्लिप को। 

ऐसे में यहां सभी क्रिएटर की कैटेगरी अलग-अलग है तो अलग-अलग कैटेगरी की वजह से क्या सभी को अलग-अलग पैसे मिलते हैं या एक ही जैसा पैसा सबको मिलता है तो चलिए जानते हैं कि क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है?

क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है?

नहीं, फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा नहीं देता है। जैसे कि यदि आप फेसबुक पर इंटरटेनमेंट वीडियो अपलोड करते हो और आपका कोई दोस्त फाइनेंस पर वीडियो अपलोड करता है तो वहां पर दोनों की कमाई अलग-अलग होगी। 

क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है
क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है

जैसे कि आपने यहां पर इंटरटेनमेंट वीडियो अपलोड करी थी और यदि आपके वीडियो पर 10000 व्यूज आते हैं और आपके एक दोस्त ने फाइनेंस पर वीडियो अपलोड करी थी और उसके वीडियो पर भी 10000 व्यूज हो जाते हैं तो वहां पर दोनों की कमाई में बहुत ज्यादा अंतर होगी। 

यहां पर आपको 10000 व्यूज पर सिर्फ दो से तीन डॉलर ही मिलेंगे जबकि जिसने फाइनेंस पर वीडियो अपलोड करी थी उनके 10000 व्यूज पर काम से कम 15 से 20 डॉलर बनेंगे तो आप ऐसे में समझ सकते हो की फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा नहीं देता है। 

फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा क्यों नहीं देता है?

सभी लोगों की वीडियो की कैटेगरी अलग-अलग होती है और वहां पर जो एडवर्टाइजमेंट दिखाई जाती है वह भी अलग-अलग होती है। किसी भी क्रिएटर को पैसा उस हिसाब से मिलता है जिस हिसाब से एडवरटाइजर्स ने वहां पर पैसे खर्च किए होंगे। 

यदि कोई एक एडवरटाइजर्स अपने ऐड को दिखाने के लिए कम पैसे खर्च करेगा तो फेसबुक भी वहां पर आपको कम पैसे देगा और वही एक एडवरटाइजर्स अपने ऐड को दिखाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है तो वहां पर फेसबुक भी आपको ज्यादा पैसा देगा। 

तो ऐसे में जितने भी इंटरटेनमेंट कैटेगरी में वीडियो अपलोड करते हैं या कॉमेडी वीडियो बनाते हैं या vlogs बनाते हैं उसके चैनल पर कम RPM वाले Ad दिखाई देते हैं यानी कि वह ऐड से ज्यादा Revenue नहीं बनती है।

लेकिन जो क्रिएटर अपने शेयर मार्केट के बारे में या फाइनेंस के बारे में या Loan के बारे में या इंश्योरेंस के बारे में इस टाइप के वीडियो बनाता है तो उसे वहां पर जो ऐड आता है उसकी RPM बहुत ज्यादा होती है। 

क्योंकि जो एडवरटाइजर्स इस टाइप के वीडियो में ऐड चलाता है वह उस ऐड के लिए बहुत ही ज्यादा पैसे खर्च करता है इसी वजह से इस टाइप की कैटेगरी में बहुत ज्यादा अर्निंग होती है। 

क्या एक जैसा व्यूज आने पर एक जैसा पैसा मिलेगा?

नहीं, एक जैसा व्यूज आने पर एक जैसा पैसा नहीं मिलेगा। जैसा कि मैं आपको बताया कि फेसबुक आपको उस हिसाब से पैसे देता है जिस हिसाब से आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड किया करते हो। 

इसे एक उदाहरण से समझते हैं

राम और श्याम दो दोस्त हैं और दोनों फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया करते हैं। राम अपने पेज पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किया करता है और इसके सभी कॉमेडी वीडियो पर एक लाख व्यूज आ जाते हैं। 

लेकिन श्याम अपने पेज पर फाइनेंस वीडियो अपलोड करता है यानी कि वह अपने पेज पर इंश्योरेंस, लोन, शेयर मार्केट के बारे में जानकारी देता है और इसके वीडियो पर भी एक लाख व्यूज आ जाते हैं। 

आप यहां पर राम और श्याम की दोनों वीडियो पर एक-एक लाख व्यूज आ गए लेकिन दोनों की जो कमाई होगी उसमें बहुत बड़ा अंतर में होगा।

राम कॉमेडी पर वीडियो अपलोड करता है इस वजह से उनके चैनल का RPM बहुत कम होगा और इन्हें एक लाख व्यूज पर 30 से 40 डॉलर की कमाई होगी जबकि इसके विपरीत श्याम अपने चैनल पर फाइनेंस वीडियो अपलोड करता है जिस वजह से RPM बहुत ज्यादा होगा और उन्हें 1 लाख व्यूज पर कम से कम 200 से 300 डॉलर की कमाई होगी। 

तो ऐसे में यह कहना गलत है कि फेसबुक एक जैसा व्यूज आने पर एक जैसा पैसा देता है। अलग-अलग कैटेगरी और अलग-अलग व्यूज के हिसाब से फेसबुक की ओर से पैसे दिए जाते हैं आपके व्यूज के हिसाब से। 

इसे भी पढ़ें: 

आज आपने क्या जाना

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया की क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है और नहीं देता है तो उसके पीछे कारण क्या है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप सब कुछ समझ भी करेंगे।

हम आपको इस वेबसाइट Earn O Mela की सहायता से ऐसे ही जानकारी देते हैं की फेसबुक से पैसे कैसे कमाते हैं जिसे आप पढ़कर फेसबुक के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हो और सीखने के बाद पैसे कमा सकते हो। 

यदि आपको यह समझ में आ चुका है कि क्या फेसबुक सभी को एक जैसा पैसा देता है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के पास शेयर करें जो फेसबुक पर काम कर रहे हैं और उसे यह जानकारी पता नहीं है ताकि वह भी इस जानकारी को जान सके। 

Leave a comment